#Mahendragarh #Canal #Suicide #Couple <br />Mahendragarhशहर में एक Couple ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ नहर में छलांग लगा दी। बाप और बेटे का शव बरामद हो चुका है, जबकि मां और बेटी की तलाश जारी है। चारों देर रात घर से लापता हो गए थे। पुलिस और गोताखोर दोनों को नहर में तलाश करने में जुटे हैं।